-
Rekha on Sex and Pregnancy: रेखा अपने जमाने की सुपरस्टार अदाकारा रही हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन शानदार अभिनय से लोगों को अपना मुरीद बनाने वालीं रेखा ने एक जमाने में ऐसे-ऐसे बयान दिये जो अपने समय के हिसाब से काफी बोल्ड थे। रेखा के इन बोल्ड बयानों के कारण उनकी निजी जिंदगी भी काफी प्रभावित रही। आइए जानें शादी से पहले सेक्स को लेकर क्या कहती थीं रेखा:
-
यासिर उस्मान की किताब 'रेखा- कैसी पहले जिंदगानी' में रेखा के जीवन से जुड़ी कई अनसुनी बातें बताई गई हैं। इस किताब के मुताबकि रेखा ने एक बार किसी फिल्म पत्रकार को दिये इंटरव्यू में कहा था कि आप एक मर्द के करीब, बेहद करीब नहीं आ सकते अगर आप उसके साथ सेक्स नहीं करते। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rishi-kapoor-rakesh-roshan-rift-when-rajesh-khanna-and-dimple-kapadia-co-star-refuse-to-do-work-with-hema-malinin-friend-rekha/1655607/">जब ऋषि कपूर ने पर्दे पर रेखा का पति बनने से कर दिया मना, राकेश रौशन से हो गई थी लड़ाई</a> )
-
रेखा का ऐसा ही एक बयान था कि ये महज इत्तेफाक ही है कि मैं अब तक प्रेग्रनेंट नहीं हुई।
-
रेखा का एक बयान और काफी चर्चा में रहा था जिसमें उन्होंने शादी से पहले सेक्स की बात नकारने वालों को पाखंडी बताया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-rekha-dharmendra-controversy-when-actor-seeks-help-from-hema-malini-husband-and-rajesh-khanna-friend/1675516/">अमिताभ बच्चन के कारण रेखा ने कर दिया था परेशान, दिग्गज एक्टर ने धर्मेंद्र से लगाई थी गुहार</a> )
-
रेखा ने कहा था- शादी से पहले सेक्स बेहद स्वभाविक है। और जो पाखंडी लोग ये कहते हैं कि लड़की को सबसे पहले सेक्स सिर्फ अपनी सुहागरात पर करना चाहिए, वो बकवास करते हैं।
-
रेखा को ऐसे ही बयानों के कारण अपनी निजी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था। 'रेखा- कैसी पहले जिंदगानी' में ये बताया गया है कि इन्हीं सब बयानोे के कारण विनोद मेहरा की मां कमला मेहरा ने रेखा को कभी स्वीकार नहीं किया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rekha-amitabh-jaya-bachchan-relationship-karishma-kapoor-sister-kareena-to-kangana-ranaut-and-priyanka-chopra-these-actresses-hates-each-other/1732537/">रेखा और जया बच्चन से करीना कपूर – कंगना रनौत तक, एक दूसरे से नफरत करती हैं ये 9 एक्ट्रेसेज</a> )
-
Photos: Social Media
